पंकज किशोर। राष्ट्रनायक न्यूज।
वैशाली (बिहार)। चेहरा कला प्रखंड के प्रमुख अनिता देवी बनी अनिता देवी के प्रमुख बनने पर लोगो ने दिया बधाई प्रमुख अनिता ने कहा की हम अपने कर्तब्य को पालन करेंगे हमारे प्रखंड मे जो भी योजना आयेगा उसे पुर्ण रूप से पूरे पंचयात मे लागू होगा और सम्भवत जो भी कार्य होगा हम उसे पूरी निस्ठा के साथ होगा। मैं धन्यबाद देता हुँ सभी को जिन्होने हमे ईस मोकाम तक पहुचाया शुभकामनाएं देने वाले मे रबि भुषण कुमार पवन राय राजीब राय अजित कुमार सुजित कुमार दीपक कुमार सुबोध कुमार के अलावा अनेक लोग सामिल हुए। वही ऊप प्रमुख की बात करे तो ऊप प्रमुख तिलक देबी को भी बधाई दिया गया है। साथ ही छौराही पंचयात मे ऊप मुखिया रौशनी कुमारी के बनने प्र लोगो मे पुरा खुशी का माहौल बना हुआ है वही ऊप सरपंच की बात करे तो इन्द्रदेव राय बने लोगो ने बधाई दिया चिन्कू चौधरी रिन्कू चौधरी रमेश रजक नितीश चंद्र के अलावा अनेक लोग सामिल हुए वही बस्ती सर्सिकन से ऊप मुखिया फैजल खान की पत्नी बनी और ऊप सरपंच अरबिंद कुमार साह, रसूलपुर फतह से ऊप मुखिया सुशील सम्राट तथा खाजे चांद छपरा से ऊप मुखिया साकिब अंबर बने।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम