पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना परिसर में शुक्रवार की शाम सेवानिवृत दारोगा उमाशंकर राम के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गई। सेवानिवृत्त विदाई समारोह की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया।वही मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा मौजूद रहे। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि उमाशंकर राम के कार्यकाल से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। ये ऐसे अधिकारी हैं जिनके ऊपर सेवा के प्रारंभ से लेकर विदाई समारोह तक पुलिस विभाग के द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। यह प्रत्येक पुलिसकर्मियों एवं विभाग के लिए बड़ी बात है।वे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे। इनका सरल स्वभाव सभी को आकर्षित करता है। सभी से मिलकर काम किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चाहे दिवा गश्ती हो या रात्रि गश्ती उमाशंकर राम हर समय ड्यूटी देने को तैयार रहते थे। जूनियर अधिकारियों के बीच अपने कार्यो के प्रति समर्पित रहने के लिए वे हमेशा आदर्श बने रहेंगे। सभी ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की। मौके पर गणमान्य लोगों में अवधेश कुमार कुशवाह,अमरदीप मांझी समेत पुलिस पदाधिकारी में दारोगा राजेश कुमार रंजन, रामचंद्र मांझी, लक्ष्मण प्रसाद, प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी,अजली प्रकाश, जमादार ओम प्रकाश यादव,अजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार,सुमन कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम