परसा में राजद कार्यकताओ ने निकाली साइकिल रैली
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। राजद ने परसा में राष्ट्रीय जनता दल के 23 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में साइकिल मार्च निकाला।मार्च का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रवि प्रकाश ने किया। रैली में डीजल पेट्रोल की बढ़ते कीमतों के खिलाफ दर्जनों राजद कार्यकर्ता ने साईकल जुलूस निकाल कर विरोध प्रकट किया। साईकल जुलूस प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर दारोगा राय चौक, हॉस्पिटल रोड होकर पुनः प्रखंड मुख्यालय पहुच कर रैली का समाप्त किया गया।मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार व मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।वहीं रवी प्रकाश ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया है लेकिन पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को देखते हुए साइकिल चलाकर विरोध जताया गया है।रैली में नागेंद्र यादव,अर्जुन कुमार मोहम्मद इमरान हुसैन अंसारी,धनंजय कुमार,धर्मेंद्र कुमार,संतोष कुमार यादव,अखिलेश यादव,हैप्पी यादव,संतोष कुमार,मनीष कुमार करण कुमार समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता सामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा