आकाशीय बिजली से हुई मौत के आश्रितों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मिला चेक
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के पचरुखी पंचायत में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगो की हुई मौत के सूचना पर मृतक राजेन्द्र मांझी व भगमनी देवी के दोनों परिजनो को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से बीडीओ रजत किशोर सिंह, सीओ रामभजन राम तथा अमनौर के पूर्व जदयू विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने संयुक्त रूप से चार लाख 20-20 हजार के चेक घर पहुच कर सौपा। इस दौरान विधायक मंटू सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बढ़ाया व सभी घायलों के घर जाकर हालचाल जाना इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर घायलों के इलाज के लिए अपने तरफ से हर सम्भव मदद करुगा वही बनकेरवा निवासी बबलू कुमार की लगभग आठ माह पूर्व कार्तिक पूणिमा के अवसर पर गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबने से हुई थी। मृतक के माता चंदा देवी को भी मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख का चेक दिया गया। मौक पर मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह,पैक्स अध्यक्ष अरूण सिंह बीडीसी मुकेश सिंह समेत युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष सामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा