जलालपुर व नगरा प्रखण्ड में 48 घंटा से बिजली ठप, ग्रामीण परेशानी
संदेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर/नगरा (सारण)। प्रखण्ड के सभी गांंवों में 48 घंटे से बिजली ठप है। उपभोक्ताओं में इसके लिए हाहाकार मची हुआ है।बिजली गुल रहने के कारण आमलोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। विभागीय पदाधिकारी सुध लेने का भी प्रयास नहीं कर रहे है।जानकारी के अनुसार बिना आंंधी-पानी के ही 48 घंटा से लाईन बाधित रहना विभागीय अर्कमण्यता को दर्शाता है। जलालपुर तथा नगरा प्रखण्ड के सैकड़ों गावों को पांंच पावरसब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती हैं। प्रखंड में स्थित चतरा पावर सबस्टेशन के अलावे कोल्हुआ, एकमा,खैरवार, प्रभुनाथनगर ग्रीड के नैनी फीडर से आपूर्ति होती है। चतरा पावरसब स्टेसन अपने उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पा रहा है।बार-बार बिजली ट्रीप करना इसकी आदत सी बन गई है। इस पावरसब स्टेसन को अमनौर के रसूलपुर से 33000 से जोड़ा गया है। प्रतिदिन खराब ही रहता है। जिले के सभी पावरसब स्टेशन दो ग्रिड से जुड़े हुए है। चतरा पावरसब स्टेशन एक ही ग्रीड से जुड़ा है। सबसे बुरी स्थिति कोपा बाजार की है। यहां 10 घंटा भी बिजली नहीं रह रही है।बिजली को लेकर कोपा के लोग काफी परेशान है।कोपा में बिजली खैरवार से सप्लाई होती है।यहां 24 घंटा से लेकर 48 घंटा तक बिजली बाधित रहती है।आक्रोशित ग्रामीणों ने जेई कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है।भाजपा नेता कुंन्दन कुमार संजय यादव,दीपक पाण्डेय मैनेजर यादव बिनोद कुमार गोंड़ जितेंद्र तिवारी,पिन्टू प्रसाद संजय गुप्ता अबोध तिवारी,मनोज पांडेय सहित सेकड़ो लोग थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा