पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला
संदेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को आक्रोश मार्च निकाला।पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित इस मार्च में कार्यकर्ताओं की अच्छी भीड़ दिखी। प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह तथा युवा राजद के अध्यक्ष बबलू यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च विशुनपुरा चौक से महेंद्र मिश्र चौक,माधोपुर होते हुए प्रखंड कार्यालय तक निकाला गया।राजद कार्यकर्ताओं ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल में अप्रत्याशित वृद्धि से मंहगाई में जर्बदस्त इजाफा हुआ है।गरीबों पर इसका ज्यादा असर हुआ है।जबकि विदेशों में क्रूड ऑयल के दाम स्थिर है।केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।मौके पर भिखारी राय,जहूर मियां, कफिल अहमद,कृष्ण कुमार छोटू,धर्मनाथ राय,प्रवीण कुमार,राजू तिवारी, दीपक कुमार,विजय कुमार यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा