राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के सरैया राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत लक्षित परिवारों के लिए एक दिवसीय गैर आवासीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.इस दौरान साधनसेवी एवं बीआरपी कुन्दन कुमार सिंह ने दर्जनों लक्षित परिवारों को प्रार्थना परिचय कराते हुए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया.इस दौरान साधनसेवी ने उपस्थित लक्षित परिवारों द्वारा वर्तमान में किए जा रहे व्यवसाय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया तथा उसके साथ व्यवसायिक विविधिकरण कर जीविका दीदी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर तरह के मुख्य बिन्दुओं पर बात करते हुए प्रोत्साहित किया.वर्तमान में सतत जीविकोपार्जन योजना से लक्षित परिवारों की स्थति पहले की अपेक्षा बेहतर है तथा उनके व्यवसाय को और गति प्रदान कर अधिक से अधिक लाभान्वित करवा कर उन्हें ग्रेजुएशन करवाना है ताकि उनके जीवन में बदलाव आए और समाज के लिए एक आइना बन कर सामने आए.प्रशिक्षण में साधनसेवी के रूप में उपस्थित एमआरपी संतोष कुमार और दीपशिखा ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए लक्षित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक किया.वहि दरियापुर के प्रखंड परियोजना प्रबंधक निरंजन प्रसाद ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को बेहतर बनाने तथा लक्षित परिवारों को किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखा.इस मौके पर दरियापुर एसजेवाई नोडल साकेन्द्र राम,क्षेत्रिय समन्वयक अरुणेंद्र मिश्रा, सीसी रिना कुमारी,सीसी जय प्रकाश सिंह ,बूक कीपर मुर्तुजा अंसारी आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा