सामाजिक एकता कायम करने के लिए अति पिछड़ा समुदाय की हुई बैठक
बनियापुर(सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित बिंदु महतों के दरबाजे पर शुक्रवार को प्रखण्ड सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव प्रसाद महतों की अध्यक्षता में अति पिछड़ा समुदाय की बैठक हुई। जिसमे सामाजिक स्तर पर एकता में कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।मौके पर उपस्थित विकासशील इंशान पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार महतो ने कहा कि आजादी के 73 साल के बाद भी अति पिछड़ा वर्ग को विशेष आरक्षण की सुविधा की मांग को लेकर सरकार द्वारा अबतक किसी भी प्रकार के संवैधानिक मान्यता नहीं दिया जाना सरकार की गलत मानसिकता को दर्शाता है।इस दौरान बैठक में उपस्थित सुनील कुमार महतो द्वारा पंचायत स्तर पर कमेटी गठित करने का सुझाव दिया गया।जबकि पूर्व उप मुखिया तेरस महतो ने प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन का सुझाव दिया।साथ ही उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रखंड स्तर पर एकजुट होकर नेतृत्व की कमी को पूरा करने का संकल्प लिया।मौके पर राजेंद्र महतो,काशी नाथ महतो,प्रदीप कुमार,बिंदु महतो,शिवकुमार महतों,अरुण कुमार महतो,रामजतन प्रसाद,झूलन महतो,रंजीत कुमार,जयराम प्रसाद,विजय कुमार, लक्ष्मण महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा