गरखा में हड़ताली शिक्षकों ने लिया संकल्प, वेतनमान लागू होने तक जारी रहेगा हड़ताल
गड़खा(सारण)। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयन समिति के तत्वावधान में कदना स्थित बीआरसी में धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हड़ताल के बारहवें दिन धरना दिया गया । जिसमें विजय राम ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री कहते हैं कि समय पर वेतन बढ़ा दिया जाता है, हड़ताल का कोई औचित्य नहीं है, इसलिए वेतन अभी नहीं बढ़ाया जाएगा। इसका हम शिक्षक पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को संकल्प दिलाया कि जब तक वेतनमान लागू नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा। कहा कि राज्य के बारह करोड़ जनता की चिंता हम शिक्षकों को भी हैं, लेकिन सरकार द्वारा नियोजित शब्द हटाकर राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए। धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक पूर्ण वेतनमान का दर्जा नहीं दिया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा। कहा कि एख मार्च को स्थानीय विधायक के आवास पर ज्ञापन दिया जाएगा तथा 5 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार के प्रति शिक्षकों काफी आक्रोश है। उन्हें समान वेतन देना ही होगा। बच्चों को भविष्य संवारने का काम हमारे सभी शिक्षक साथियों का है, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। सरकार विधानसभा में जनता को भड़काने का काम बंद करें। जनता एवं प्रतिनिधि सभी शिक्षकों के साथ हैं। जब विधायक की सैलरी एवं पेंशन की बात आती हैं तो आवश्यकतानुसार बढ़ा दी जाती हैं। मौके पर उपस्थित शिक्षक साथी सुभाष राय, अशोक सिंह, विद्या साह, संजय कुमार सिंह, मैनुदिन, अंसारी उपेन्द्र बैठा , संजीत सिंह, लाल मुन्नी कुमारी, शारदा कुमारी, इंदु सिंह, ललिता कुमारी, कविता सिंह, सुमनलता सरस्वती, कुमारी सीमा, कल्पना विश्वास, अनिता कुमारी, अजय कुमार पासवान, अरुण कुमार, मनोज कुमार राम, लाल बाबू राय आदि शिक्षकों ने उपस्थित हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी