शिक्षक सड़क पर है, पठन-पाठन बाधित है बिहार सरकार विकास की ढोल पिट रही है: जिला पार्षद
अमनौर(सारण)। वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक बीआरसी परिसर में बारहवीं दिन भी हड़ताल पर डटे रहे। शिक्षको के समर्थन में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष भी समर्थन में उतरने लगे है। शनिवार को अमनौर जिला पार्षद भाग 2 के सदस्य आलोक राय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकाश के बगैर देश और राज्य विकाश असंभव है। सरकार नियोजित शिक्षकों से जल्द वार्ता कर इनके जायज मांगो को पूरा करने की अपील किया है। वहीं लोजपा के जिला महासचिव जितेंद्र कुमार सिंह जीतू ने कहा कि बढ़ती महंगाई में अल्प वेतन पर शिक्षक कार्य करते है। निशिचित रूप से इनका मांग जायज है। हमारे नेता चिराग पासवान आपके मांगो को समर्थन किया है और इस पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर जल्द ही आपके मांगो को पूरा किया जायेगा। कांग्रेस के जिला महासचिव ललन कुमार सिंह ने कहा डबल इंजन की सरकार में विकाश नही विनाश हो रही है। पूर्व मुखिया राम नाथ भगत ने कहा कि सरकार को शिक्षकों से वार्ता करनी चाहिए, पूरे प्रदेश में शिक्षा की स्थिति दयनीय बनी हुई है,अन्यथा हमलोग बच्चो के साथ शिक्षक के समर्थन में उतरने को मजबूर होंगे। अतिथियों का स्वागत शिक्षक नेता प्रभात सिंह, अनिल सिंह,त्रिभुअन कुमार ब्रजेश कुमार यादव ने अंग वस्त्र व माला पहनाकर किया। इस मौके पर समन्वय समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, नीरज कुमार शर्मा, तेजनारायण सिंह, अंजू कुमारी, मंजू कुमारी, स्वेता कुमारी, शिमला यादव, बिजय राय, शम्भूनाथ प्रसाद, हरेश्वर सिंह, गोपाल सिंह, मनोज राय, अल्पना मिश्रा, संजय मिश्रा, मनोज प्रसाद, विश्वकर्मा शर्मा, अजय सिंह चौहान, जय किशोर प्रसाद, ओम प्रकाश भगत, हरिवंशी जी, बिकर्मा प्रसाद केशरी, ऋषिकेश कुमार सिंह, उपेंद्र यादव समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे। अध्यक्षता बीरेंद्र राम व मंच संचालन मनोरंजन कुमार सिंह ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा