स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कर निर्धारित लक्ष्य हासिल किया जाय -जिलाधिकारी
बेहतर कार्य नहीं करने वाले आशा कार्यकर्ता को पदमुक्त करने का निर्देश
छपरा(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में निदेश दिया गया कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाय तथा सभी मानकों पर निर्धारित लक्ष्य हर हाल में प्राप्त किया जाय। बैठक में बताया गया कि सारण जिला सभी इंडीकेटरों पर राज्य से जारी रैकिंग में ऊँची छलांग लगाते हुए छठा स्थान हाॅसिल किया है इस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियांे को धन्यवाद देते हुए कहा कि थोड़ा और प्रयास हो तो यह जिला प्रथम तीन पायदान पर आ जाएगा।
मशरख, गड़खा व नगरा टीकाकरण में फिसडी
जिला में पूर्ण टीकाकरण का 90 प्रतिशत लक्ष्य हाॅसिल है। मशरख, गड़खा, और नगरा प्रखण्ड में अपेक्षानुरूप लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे पाॅकेट्स की पहचान की जाय जहाँ टीकाकरण कम हुआ है। वहाँ के लिए विशेष रूप से एएनएम को प्रतिनियुक्त कर लक्ष्य प्राप्त किया जाय। बैठक में बताया गया कि जिले में प्रसुता पंजीकरण में 10 फिसदी का इजाफा हुआ है और शीघ्र हीं इसे 50 प्रतिशत तक प्राप्त कर लिया जाएगा। एएनसी प्रथम में उपलब्धि 105 प्रतिशत से बढ़ कर 109 प्रतिशत प्राप्त हुयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि 90 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले प्रखण्डों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टिकरण किया जाय। संस्थागत प्रसव को बड़ावा देने के लिए कार्ययोजना बनाकर आशा प्रेरित करें और उन्हंे लक्ष्य दें। जो आशा सही रूप में कार्य नहीं करे उन्हें पदमुक्त करने की कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि प्रखण्डों में जाकर समीक्षा करें और लक्ष्य हासिल करायें।
आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन बनने वाले आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड की संख्या बढायें। पीएचसी और सीएचसी में आने वाले मरीजो का आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड बनवाया जाय और उसका लाभ दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जाय और प्रति एम्बुलेस प्रति दिन सात से ज्यादे का स्ट्राइक रेट प्राप्त किया जाय। समीक्षा पाया गया कि अभी स्ट्राइक रेट 6.2 है। जिलाधिकारी के द्वारा ई-जननी एवं आरसीएच पोर्टल पर इन्ट्री में तेजी लाने का निदेष दिया गया। सदर अस्पताल छपरा में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अल्ट्रासाउण्ड मशीन का उपयोग किया जाय तथा आशा के इन्सेन्टिव का भुगतान शीघ्र कराने का निदेष दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे प्रखण्डों को चिन्हित करे जहाँ सभी इंडीकेटरों पर प्रगति लगातार अच्छी नहीं दिख रही है। वहाँ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और बीएचएम के विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव दिया जाय।
बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने वाले डाॅक्टर हुए सम्मानित
जिलाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य सेवा संबंधी बेहतरीन कार्य करने वाले डा0 मेहा कुमारी, डा0 अर्जुन प्रसाद साह, डा0 एसएन प्रसाद, डा0 रीना सिंहा, डा0 प्रियंका प्रियदर्षनी, एएनसम में अंजु देवी, रंबिका कुमारी, महेष्वरी कुमारी, आशा कार्यकर्ता में बिन्दू कुमारी, रिंकी देवी, पिंकी देवी, सोनपुर, आशा देवी, पिंकी देवी मासुमगंज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसका बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्मीगण के द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा