राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। जिले में नगरा प्रखंड के बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा, के शिक्षक नसीम अख्तर ने विद्यालय के आर्थिक रूप से कमजोर एवम मेधावी दर्जनों छात्र छात्राओं के बीच इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु अंग्रेजी (100अंक) एवं हिन्दी (100 अंक) विषय के पुस्तक का निःशुल्क वितरण किया। जो परीक्षा दृष्टिकोण से काफ़ी महत्वपूर्ण हैं। शिक्षक नसीम अख्तर ने बताया कि मैंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है। इसलिए मेरा यह सपना है कि आर्थिक कमजोरी के कारण किसी भी छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए हर समर्थवान व्यक्ति को आगे आने की जरुरत है। ज्ञात्व्य हो की विभिन्न विद्यालयों में आज भी दर्जनों ऐसे मेधावी छात्र छात्राएं है जो आर्थिक कमी के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने की तो दूर बल्कि पुस्तकों के आभाव में अपनी परीक्षा की भी तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। जबकि उन्हें अगर थोड़ी सी सहायता कर दी जाए तो वे उम्मीद है कि कुछ अच्छा कर जाएंगे। मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक नसीम अख्तर द्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत ही सराहनीय है क्योंकि एक शिक्षक द्वारा छात्र छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक देना एक सामाजिक एवं प्रशंसनीय कदम है। इस कार्य में हम सभी शिक्षक साथियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरुरत है जिससे शिक्षक एवम छात्र छात्राओं का सम्बन्ध बेहतर बन सकें। हिंदी एवं अंग्रेजी की पुस्तक पाकर सभी छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल था। इस अवसर पर मौजूद छात्र छात्राओं में सिद्धार्थ कुमार, कृष्णा कुमार, सोनाली, अजय कुमार, नितेश कुमार, विकाश कुमार, विशाल कुमार आदि ने कहा कि पुस्तक पाकर हम सभी अब हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय की तैयारी भी अच्छी ढंग से कर सकते हैं। इस मौके पर समस्त शिक्षक बंधु मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा