पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के विभिन्न 17 केन्द्रों 15 से 18 वर्ष हजारों युवक युवतियों और आधा दर्जन केन्द्रों पर पर सोमवार को शुरू हुए बूस्टर डोज में दो सौ लोगो को वैक्सीन का डोज दिया गया। सबसे अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में बूस्टर डोज स्वास्थ्यकर्मी , अग्रिम पंक्ति के कर्मी एवं 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के वैसे सभी लोगो को दिया गया जो किसी बीमारी से ग्रसित है। हालांकि बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ के नही होने की वजह से महज एक दर्जन आंगनबाड़ी सेविका ही बूस्टर डोज ले पाई।ऐसे सभी को इस डोज की खुराक तभी मिलेगी जब दूसरे डोज लेने का अंतर 9 माह यानि 39 सप्ताह के बाद मिलना है हेल्थ मैनेजर परवेज रजा ने बताया कि बूस्टर डोज के लिए ऐसे लोगो को सिर्फ अपना दूसरे डोज का प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। इसमें आशा , आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को भी शामिल करना है । इधर प्रखंड के 17 स्कूल एवं कॉलेज पर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए सोमवार को वैक्सीन लेने के लिए भीड़ उमड़ी। जिसमें हजारों किशोर किशोरियो को वैक्सीन दिया गया। इंटरमीडियट का प्रायोगिक परीक्षा सोमवार से शुरू होने के कारण सभी प्लस टू स्कूल एवं कॉलेज प्रबन्धन ने सभी छात्र छात्राओं को वैक्सीन लेने के बाद ही परीक्षा के लिए प्रवेश दिया। सभी केंद्रों पर मंगलवार को भी वैक्सीन देने की बात अस्पताल प्रबंधन ने बताया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा