प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली मंगलवार को पीजी इतिहास विभाग, अंग्रेजी विभाग, हिन्दी विभाग, राजनीति शास्त्र विभाग, अर्थशास्त्र विभाग, उर्दू विभाग, संस्कृत विभाग का औचक निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान उर्दू विभाग के अध्यक्ष अनुपस्थित मिले हालांकि वे 1बजे विभाग आ गये।अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष अनुपस्थित मिले।मनोविज्ञान विभाग बन्द था लेकिन प्रोफेसर आर डी राय अध्यक्ष विश्वविद्यालय में उपस्थित थे ये डीन भी हैं। अन्य विभाग के अध्यक्ष उपस्थित मिले कुलपति ने कहा कि विश्व विद्यालय में दो बार नोटीफिकेशन किया गया परन्तु अभी भी शिक्षकों में भ्रान्ति है।जहां 3या 3 से अधिक शिक्षक हैं वहीं ही वैकल्पिक व्यवस्था हो सकती है।अध्यक्ष को प्रतिदिन आना होगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी