कोरोना संक्रमण को ले बिहार सरकार के दिये गये गाइड लाईन का हो रहा है पालन
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर कोरोना संक्रमण को लेकर लाॅक डाउन की समाप्ति पर कोई भीड़ नही देखी जा रही है। बिहार सरकार के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था।प्रशासन द्वारा फीजिकल डिस्टेंस के निर्देशों का भी लोगों से पालन करवाते देखे जा रहे हैं।आरटीपीएस काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिग का मार्किंग की गई है तथा मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं करने वाले आवेदकों के आवेदन लौटा नियमों के पालन के साथ आवेदन जमा करने को निर्देश दिया गया है।प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित आरटीपीएस पर बिना मास्क पहने लोगों का आवेदन नही लेने को ले पूर्व में कर्मियों के साथ हो हल्ला भी हुआ है। लेकिन मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही अब लोग लाइन में लग रहें हैं। वही डरे सहमे कर्मी भी मास्क लगा काम निपटा रहे है। सीओ ललित कुमार सिंह अपने कार्यालय कक्ष में कर्मियों के साथ मास्क लगा बैठक कर रहे हैं। मशरक आरटीपीएस काउंटर पर विगत एक जून से 30 जून तक जाति प्रमाणपत्र के करीब 168 आवेदन जमा हुआ है। जिसमें से 136 निष्पादित हुआ है। जबकि 32 प्रोसेस में है। वही निवास प्रमाण पत्र के लिए 282 आवेदन जमा है। जिसमें से 229 निष्पादित हुआ है। जबकि 53 प्रोसेस में है। आय प्रमाण पत्र के लिए 204 आवेदन पत्र जमा है। जिसमें से 162 निष्पादित हुआ है। जबकि 42 आवेदन प्रोसेस में है। एलपीसी का 61आवेदन पत्र प्राप्त है। जिसमें से 50 निष्पादित हुआ है। जबकि 11आवेदन प्रोसेस में है। मशरक सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर लाॅक डाउन में काम बाधित हो जाने के बाद अब जब से काउंटर खुला तब से काउंटर पर विशेष निगरानी रखा जा रहा है।सभी कर्मचारियों को मास्क लगाकर ड्यूटी करने की हिदायत दी गई है वही सोशल डिस्टेंस और बिना मास्क के उपयोग के उपयोग किये बिना एक भी आवेदन नही लेने की हिदायत दी गई है। साथ ही किसी भी आवेदन को पेंडिग नही रहने की हिदायत दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा