सदगुरू श्री रंगनाथ तिवारी के अनुयायी शिष्यों द्वारा धूमधाम एंव भव्य तरीके से मनाया गया गुरू पूर्णिमा
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित टोले परसा मे सदगुरू श्री रंगनाथ तिवारी के अनुयायी शिष्यो द्वारा धूमधाम एंव भव्य तरीके से गुरू पूर्णिमा मनाया गया.कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः ध्यान रखा गया.अनुयायी शिष्यो द्वारा सदगुरू तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रर्म का शुभारंभ किया गया.सदगुरू के परम अनुयायी कैशल किशोर तिवारी ने गुरू शिष्य की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला.उन्होने ने कहा की सदगुरू क्रियायोग के महान उपासक थे और वे गुरूमंत्र मे क्रिया योग की दिक्षा देते थे.कलियुग मे भव सागर से पार उतरने एंव बार बार जन्म मृत्यु के बंधन से छुटकारा पाने का सबसे सुगम एंव असान गुरूमंत्र क्रियायोग ही है.कार्यक्रर्म मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां अनुयायी शिष्यो के अलावे आस पड़ोस के श्रद्धालु भक्तो ने प्रसाद ग्रह्मण कर अपने आप को धन्य धान्य किया.कार्यक्रम मे गुंजने वाला धार्मिक गीत संगीत,गुरूमंत्र एंव सदगुरू के जयकारे से कार्यक्रर्म स्थल एंव आस पड़ोस मे धार्मिक माहैल कायम रहा.मैके पर पूर्व प्रमुख बीरेन्द्र सिंह बाबा,स्थानीय मुखिया नागेन्द्र प्रसाद,राणाप्रताप सिंह,छोटे ओझा,पिंकु सिंह,भगेरन महतो,विपुल तिवारी,रमायण सिंह,संजय सिंह,सत्येन्द्र तिवारी सहित र्दजनो अनुयायी शिष्यो उपस्थित थे.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा