मुखिया प्रतिनिधि ने बैठक कर वार्ड की समस्याओं का निकाला समाधान
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड अंतर्गत पूर्वी पंचायत के मुन्नी मोड़ स्थित मुखिया कार्यालय में रविवार को ग्राम पंचायत विकास कार्य योजना को लेकर दो वार्डो के लोगों की बैठक मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह की अध्यक्षता में हुई।बैठक में विकास योजनाओं को चिह्नित कर सूचीबद्ध किया गया। मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण पंचायत में विकास कार्य बाधित हुआ था पर अब मनरेगा योजना से लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। वही वार्ड 7 और 8 में जनसंख्या ज्यादा होने के चलते जल नल योजना का लाभ सभी लोगों को नही मिल पा रहा है। इसलिए दोनों वार्ड में अतिरिक्त एक एक टंकी का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें वार्ड 8 में बोरिंग करा दिया गया है वही अतिरिक्त कार्य निर्माण पर चल रहा है दोनों ही वार्डो में जल्द ही बाकी बचें घरों में जल नल योजना से पीने का साफ पानी लोगों के घरों तक पहुंच जायेगा। बैठक में उपस्थित पूरब टोला गांव निवासी जावेद आलम ने सरकारी विद्यालय से अपने घर तक सड़क सोलिंग कराने की मांग की जिस पर मुखिया ने विचार करने का आश्वासन दिया। वही मशरक पूरब टोला गांव में एसएच-73 से होकर रेलवे ढ़ाला होकर गांव में जाने वाली सड़क जो पूरब टोला और मुस्लिम टोला की ओर जाती है उसकी दुर्दशा पर ग्रामीण शुभनारायण सिंह ने ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर मुखिया प्रतिनिधि ने कहां की वह सड़क उसी गांव के निजी व्यक्ति द्वारा अपनी बता कर प्रशासन में आवेदन दिया गया है यदि पूरे गांव वाले बैठकर सहमति बनाते हैं तो सड़क निर्माण के लिए वे तैयार है।वही मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि पंचायत के विकास के लिए वे हमेशा कृत संकल्पित है उनके दरवाजे चौबीसों घंटे पंचायत के लोगों के लिए खुले हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा