बनियापुर विधानसभा अंतर्गत प्रत्येक पंचायत के गली-मुहल्लों में पक्की सड़क निर्माण का जो संकल्प लिया था मैने पुरा किया: विधायक केदारनाथ सिंह
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। आमलोगों की सुविधाओं को ध्यान में रख बनियापुर विधानसभा अंतर्गत प्रत्येक पंचायत के गली-मुहल्लों में पक्की सड़क निर्माण का जो संकल्प मैंने लिया था। उसमें से अधिकांश सड़को का कार्य पूर्ण हो गया है।जबकि बचे-खुचे सड़को का निर्माण कार्य प्रगति पर है।उक्त बातें राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने रविवार को प्रखंड के सतुआ पंचायत अंतर्गत चांदपुर गांव में चांदपुर पीच से नोनिया टोली तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी कालीकरण सड़क का उद्धघाटन कर जनता को समर्पित करते हुए कही। उक्त सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 76 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है। वही मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत चांदपुर नदी के किनारे 06 लाख 54 हजार रुपये की लागत से बने विकास भवन का भी उद्धघाटन विधायक द्वारा किया गया। एक साथ सड़क और विकास भवन का उद्धघाटन से स्थानीय लोग काफी प्रसन्न दिखे। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया सुरेश साह ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से पंचयतवासियो को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।साथ स्थानीय लोग विकास भवन का भी भरपूर लाभ उठा सकेंगे।मौके पर पूर्व प्रमुख बीरेंद्र सिंह बाबा, राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर साह, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह, पूर्व मुखिया मनोज सिंह फोकस, पैक्स अध्यक्ष रजनीश राय, राजेश राय, रामपुकार राय, राणा प्रताप सिंह, राजू सिंह, छोटे ओझा, संवेदक पंकज कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा