राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के मिशन व विजन को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प- प्रदेश सचिव
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। विकासशील इंसान पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार महतों ने पार्टी के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के द्वारा रविवार को निर्धारित डिजिटल रैली में हिस्सा लिया।डिजिटल रैली की समाप्ति के बाद प्रदेश सचिव ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।जबकी शिक्षक और समाज हित को देखते हुए समान कार्य का समान वेतन लागु करना चाहिए।जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके।वही प्रदेश में बंद पड़े चीनी मिलों का संचालन तथा नया कल- कारखाना लगाने की जरूरत पर भी बल दिया। प्रदेश सचिव ने बताया की राज्य में नये उद्योग के लिए पर्याप्त मात्रा में साधन-संसाधन उपलब्ध हैं सिर्फ सही ढंग से संचालन कि जरूरत है। यदि ऐसा होता है तो सूबे में पलायन रुकेगी, और प्रदेश आत्म निर्भर होगा।वहीं मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष गोपाल महतो ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंड में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो ने डिजिटल रैली को सफल बनाने का काम किया।जिसमें अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र बैठा, बबलू सहनी, देवन्ति देवी, धुरेन्द्र सहनी, नवल किशोर सिंह, मोहम्मद चाँद, सोनू , दिलीप कुमार आदि की सक्रिय भूमिका रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा