राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा पुलिस सर्किल के विभिन्न गांवों में हुई मारपीट की अलग- अलग घटनाओं में चार महिला सहित 13 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर केशरी गांव में हुई मारपीट की घटना में विकास गुप्ता, अनिता देवी, मनीषा कुमारी, राजवंती देवी, खूशबू कुमारी, मुन्ना कुमार घायल हो गये। वहीं आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में फुचटी कला गांव के ओमप्रकाश मिश्र, रवीन्द्र मिश्र, धानाडीह गांव के रामजी कुमार महतो, गंजपर गांव के राकेश चौधरी घायल हो गए। जबकि सड़क दुर्घटना में नवादा गांव के हरेन्द्र महतो व एकमा गांव के राजू राम घायल हो गये। घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अस्पताल के चिकित्सक डॉ. इरफान अहमद व डॉ.अर्चना कुमारी ने किया। बताया जाता है कि घायलों के द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गयाहै कराई। पुलिस मामले की जांच-जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन