राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा पुलिस सर्किल के विभिन्न गांवों में हुई मारपीट की अलग- अलग घटनाओं में चार महिला सहित 13 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर केशरी गांव में हुई मारपीट की घटना में विकास गुप्ता, अनिता देवी, मनीषा कुमारी, राजवंती देवी, खूशबू कुमारी, मुन्ना कुमार घायल हो गये। वहीं आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में फुचटी कला गांव के ओमप्रकाश मिश्र, रवीन्द्र मिश्र, धानाडीह गांव के रामजी कुमार महतो, गंजपर गांव के राकेश चौधरी घायल हो गए। जबकि सड़क दुर्घटना में नवादा गांव के हरेन्द्र महतो व एकमा गांव के राजू राम घायल हो गये। घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अस्पताल के चिकित्सक डॉ. इरफान अहमद व डॉ.अर्चना कुमारी ने किया। बताया जाता है कि घायलों के द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गयाहै कराई। पुलिस मामले की जांच-जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
डीएम ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत