पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के थाना परिसर के पास सोमवार की शाम अनियंत्रित ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उस रास्ते जा रही दो महिलाओं ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल महिला की पहचान कवलपुरा गाँव निवासी अनिल राम की 25 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई।मामले में घायल महिला के देवर ने बताया कि वह अपने दुधमुहे बच्चे का इलाज कराने डॉ अनिल कुमार के पास बाइक से जा रही थी कि बाइक दुर्घटना हो गई।घायल महिला को घायलावस्था में तड़पते देख राह चलती महिला सढ़वारा गांव निवासी मुन्ना शर्मा की पत्नी नीतू देवी और शिवनाथ ठाकुर की पत्नी शैल कुमारी देवी ने इलाज के लिए भर्ती कराया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन