संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अज्ञात चोरों ने अपने साहस का परिचय देते हुए एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिस मामले में बनियापुर थाने में दो अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज करा पीड़ितों ने चोरी गई बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है। पहली प्राथमिकी बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ निवासी चांद मोहम्मद अंसारी ने दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि समान खरीदने के लिये बनियापुर मुख्य बाजार के गुप्ता मार्केट स्थित बिग बाजार के सामने ग्लेमर बाइक खड़ी कर समान खरीदने चला गया। कुछ देर बाद वापस आया तो बाइक खड़ी की गई जगह से गायब थी। जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी बाइक के संदर्भ में कोई जानकारी नही मिली। वही दूसरी प्राथमिकी धनगड़हा के संतोष कुमार मांझी ने दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि घर के बगल में ही बारात आई थी। जहाँ हमलोग शादी समारोह में व्यस्त थे।इस बीच कुछ कार्य से मैं अपने बाइक के पास गया तो बाइक खड़ी की गई जगह से गायब थी। जिसके बाद काफी पुछताक्ष करने के बाद भी बाइक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा