शिव मनोकामना मंदिर के 5 वीं वर्षगांठ पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, 24 घंटे का होगा अखंड अष्टयाम
- 24 घंटों के अखंड अष्टयाम के लिए फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए घोड़ा, बैंड बाजों के साथ सैंकड़ों लोगों ने निकाली भव्य कलश यात्रा
गरखा(सारण)। प्रखंड के नारायणपुर कदम चौक स्थित शिव मनोकामना मंदिर कि स्थापना के पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है। इसको लेकर पूजा समिति ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घोड़ा, बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष श्रद्धलु शामिल हुए। कलश यात्रा नारायणपुर कदम चौक से शुरू होकर नारायणपुर, मोहरमपुर, रहमपुर होते हुए गंडकी नदी के चिंतामनगंज पक्का पुल के पास पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी कर पुन: मंदिर परिसर में पहुंचा। इस मौके पर आचार्य प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि पौराणिक मान्यता है कि हरिनाम संकीर्तन में शामिल होने वाले भक्तों के कष्ट व क्लेश स्वयं ही दूर हो जाते हैं। इंसान को अपने जीवन में हमेशा ही कष्ट व परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे कि इंसान को अपना जीवन एक बोझ समान लगने लगता है। ऐसे में श्रद्धा, भक्ति में डूब जाने पर मन में शांति मिलती है। संसार में सब कुछ एक मिथ्या है। केवल हरे राम – हरे कृष्ण ही सत्य है। इस संकीर्तन के सफल संचालन में पूजा समिति के मुन्नालाल राय, मनोज यादव, विनोद कुमार, राहुल कुमार यादव, देवीलाल राय, भगेश्वर राय, परमा राय, ब्रह्मदेव राय, दिलीप यादव, सुनील राय, अमेरिकन राय, ओमप्रकाश राय, कन्हाई राय, राजेश राय, अमरनाथ राय, हरिनंदन ‘ब्यास’, राजकिशोर राय, दिनेश राय, धर्मनाथ राय, मनोज राय, लक्ष्मण राय, बृजनंदन राय, राजकुमार राय, सतेंद्र राय, मुकेश कुमार, उपेंद्र राय, श्यामजी राय, बलिराम राय, पप्पू कुमार, विश्वजीत कुमार, रामजीत कुमार, अरविंद कुमार, बजरंगी राय, रविकिशन कुमार, रविन्द्र राय, कामेश्वर राय, सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि