दरवाजे पर खड़ी बोलरो को रात्रि में अज्ञात चोरों ने किया चोरी
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव में दरवाजे पर खड़ी बोलरो को सोमवार की रात्रि में चोरी का मामला सामने आया है। इस बारे में बोलेरो मालिक डुमरसन गांव निवासी जवाहर साह के पुत्र शीला प्रसाद ने बताया कि उन्होंने एक बोलेरो सेमरी गांव निवासी विक्रमा सिंह के पुत्र कुमार गौरव से खरीदा, पर कोरोना वायरस के चलते लाॅक डाउन की वजह से नाम टार्सफर नही करा सका। वही बोलेरो जे एच 01एस 5065 उनके दरवाजे के शेड पर खड़ी थी। वो रात्रि में चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। उन्होंने बताया कि सुबह के समय उनकी मां जब जगी तो देखा कि बोलेरो दरवाजे पर नहीं है, तो अपने बेटे को जगाया। चोरी गई बोलेरो को काफी खोजबीन की पर कोई पता नहीं चला। मामले में मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि