पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में मंगलवार की रात्रि शादी समारोह में आई बोलेरो चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना में बोलेरो मालिक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र ढोलाही कैथल गांव निवासी रंजीत कुमार गिरी पिता त्रिभुवन गिरि के रूप में हुई। चोरी की घटना में बुधवार को थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही। मामलेे में बोलेरो मालिक रंजीत कुमार गिरी ने बताया कि वह बोलेरो बीआर04 जे 2850 लेकर मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी हसमत अली के लड़के सदाम हुसैन की शादी में बारात लेकर मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में मैनुद्दीन मिया के यहां आएं थें बारात लगने पर बोलेरो गाड़ी खड़ी कर लाक कर दिया और फोन से घर पर बात करने लगा तब तक बोलेरो गाड़ी लेकर अज्ञात चोर फरार हो गया। काफी खोजबीन की गयी पर कोई पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दिए हैं।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त