सहाजितपुर में वाहन चेकिंग के क्रम में चाेरी के बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, एफआईआर
बनियापुर(सारण)। वाहन चेकिंग के क्रम में सहाजितपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय प्रसाद के स्वलिखित बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे बताया गया है कि मानोपाली चौक पर वाहन चेकिंग कर रहा था। तभी सूचना मिली कि अभी-अभी सहाजितपुर बाजार से ग्लैमर बाइक चोरी हो गई है। इस बीच चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देखकर बाइक पीछे घुमाकर भागने का प्रयास कर रहा था। तबतक पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। जिसके बाद बाइक की कागजात की मांग की गई। जिसे वह प्रस्तुत नहीं कर सका। इस दौरान बाइक के निबंधन संख्या की मिलान की गई तो पता चला कि थोड़ी देर पहले यही बाइक सहाजितपुर बाजार से चोरी हुई थी।जो थाना क्षेत्र के मेढुका निवासी दीपू साह का है। पकड़ा गया व्यक्ति सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी अमित कुमार प्रसाद बताया जाता है। जिसपर गोरेयाकोठी थाने में भी बाइक चोरी का मामला दर्ज है। बताया जाता है कि पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस को पुछताक्ष में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। जिसके आधार पर चोरी गई कुछ अन्य वाहनों के अनुसंधान में मदत मिलेगी। मालूम हो कि विगत कुछ महीनों में बनियापुर और सहाजितपुर थाने में बाइक चोरी की एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। मगर अबतक न तो वाहनों की बरामदगी हो पाई है, न ही चोर गिरोह का खुलासा हो पाया है। बहरहाल, युवक के पकड़े जाने पर चोर गिरोह के सुराग मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा