संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मतदाता प्रतिनिधि की सबसे बड़ी ताकत हैं उनकी उपेक्षा करके कोई भी राजनीति के मैदान में टिक नहीं सकता। यह बातें बिहार विधान परिषद सारण प्राधिकार से राजद समर्थित प्रत्यासी सुधांशू रंजन के समर्थन में रविवार को मांझी के घोरहट में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए एकमा के पूर्व प्रत्यासी नरेंद्र मिश्र ने कहीं। इससे पहले प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने मांझी की कुल 23 पंचायतों से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल से सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार से उनका वाजिब हक तथा मान सम्मान दिलाने के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि सारण सदियों से गौरवपूर्ण इतिहास का वाहक रहा है। सारण के पंचायत प्रतिनिधि इस बार सबसे कम उम्र के युवा को बिहार के उच्च सदन में भेजने को बेताब हैं। समारोह को पूर्व जिप सदस्य मन्नान खान प्रखंड राजद अध्यक्ष विनय यादव उप प्रमुख मनोज सिंह मुखिया राजेश पाण्डेय राम बहादुर सिंह विजय यादव मुन्ना साह कन्हैया साह मुन्ना तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता व संचालन उदय शंकर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन मुखिया संघ के अध्यक्ष शैलेश्वर मिश्रा ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा