संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की पहली बैठक हुई। बैठक में नवनिर्वाचित प्रमुख को बधाई देते हुए सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का भी परिचय प्राप्त किया गया। जिसके बाद लगभग चार घण्टो तक बैठक चली। जहाँ जनवितरण प्रणाली, मनरेगा योजना, बिजली, बृद्धा पेंसन, स्वास्थ्य, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर बहस हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख मंजूषा ओझा ने किया। बीडीसी सदस्य सतुआ पश्चिमी भाग के नीतीश कुशवाहा ने राशन का मुद्दा जोरशोर से उठाया। वहीं कुछ समिति सदस्यों द्वारा धान क्रय के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। जिसके जवाब में बीसीओ द्वारा सदन के पटल पर अपना पक्ष रखा गया। कुल मिलाकर आंशिक शोर- शराबे के बीच बैठक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। मौके पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता,प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामप्रसाद सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इन्द्रकांत सिंह, बीपीआरओ तरुण कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।
फ़ोटो(बीडीसी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी