संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शिक्षक कभी सेवानिबृत नहीं होते, बल्कि उम्र के आखरी पड़ाव तक शिक्षा का अलख जगाने को लेकर प्रयासरत रहते है। उक्त बाते बीईओ इन्द्रकांत सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली के प्रांगण में शिक्षक ओवैश अहमद कादरी के बिदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कही। इसके पूर्व बीईओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। बिदाई सह सम्मान समारोह में सेवानिबृत शिक्षक को अंगवस्त्र, शॉल, डायरी, पेन आदि सामग्री देकर शिक्षकों ने सम्मानित किया। इसके पूर्व वक्ताओ द्वारा उक्त शिक्षक के विद्यालय में सेवाकाल की चर्चा करते हुए मधुर व्यवहार, आपसी मेल और सद्भाव के साथ काम करना, सबको एक साथ लेकर चलने की प्रबृत्ति की सराहना की गई। समारोह की अध्यक्षता पूर्व एचएम अवध किशोर सिंह एवं मंच संचालन राजेश्वर साह के द्वारा किया गया।समारोह का आयोजन विद्यालय के एचएम सच्चिदानंद शर्मा के नेतृत्व में किया गया। मौके पर बीआरपी सतेंद्र मिश्र, एचएम सुरेन्द्र प्रसाद राय, सच्चिदानंद शर्मा, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी