- 18 साल से सारण के पंचायत प्रतिनिधि हुए हैं छल का शिकार: सुधांशु रंजन
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सारण निकाय विधान परिषद के आसन्न चुनाव के राजद समर्थित उम्मीदवार सुधांशु रंजन के समर्थन में एकमा विधायक श्रीकांत यादव के राजापुर स्थित आवास परिसर में एकमा प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने पंचायत प्रतिनिधियों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव व संचालन पूर्व जिला पार्षद मनान खां ने किया। कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य आदि पंचायत प्रतिनिधियों सहित विशेष रुप से काफी संख्या में निर्वाचित होकर आयीं आधी आबादी कही जाने वाली महिलाओं द्वारा हाथ उठाकर सुधांशु रंजन के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग कर विजयी बनाने हेतु आश्वस्त किया गया।
इस अवसर पर एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने आसन्न चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों से खुद को सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सभी पंचायत प्रतिनिधि उनका भरपूर सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के वाजिब हक की लड़ाई लड़ने हेतु वह चुनाव मैंदान में आए हैं। इसके लिए वह तीन सूत्री मांग को सरकार से पूरा होने तक संघर्ष करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान जनक वेतन भत्ता व पेंशन के अलावा चिकित्सा सुविधा हेतु विशेष कार्ड के माध्यम से फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांगे पूरी कराने हेतु वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने अपने संबंधित प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी का नाम लिए बगैर कहा कि निवर्तमान माननीय चुनाव जीतने के बाद छह साल तक नजर नहीं आए हैं। वह इतना जरूर करते हैं कि अपनी तस्वीर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ खिंचवाने के बाद उसकी फ्रेमिंग कराकर प्रतिदिन उसी को निहारनते रहने की नसीहत दे दिया करते हैं। उन्होंने कहा कि बीते 18 साल से सारण के पंचायत प्रतिनियों द्वारा चुने गए माननीय छलावा साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को उनका उचित सम्मान और सुविधाएं दिलाना ही उनका जीवन धर्म बन गया है। परिस्थिति चाहे जैसी होगी हर हालत में वह अपने इस दायित्व को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद मनान खां, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, मुखिया भूषण साह, गणेश साह, परसा दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी, गुड्डू यादव, अखिलेश यादव, बीडीसी सिकंदर यादव, अनिल यादव, अजय पांडेय, अनीता देवी, नंदन देवी, किरण देवी, ऊषा देवी, बसंती देवी, रीता देवी सहित एकमा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के अलावा मांझी प्रखंड के सीमावर्ती पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा