राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में डोर टू डोर कैंपेनिंग करने के दौरान कांग्रेस के फायर ब्रिगेड युवा नेता डॉ कन्हैया कुमार पर देवांश बाजपेई नामक युवक द्वारा केमिकल फेंकने का प्रयास किया गया। कन्हैया जख्मी हो सकते थे। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अमित नयन ने कहा कि मोदी और योगी सरकार के संरक्षण में एबीवीपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े समर्थक द्वारा कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार पर केमिकल अटैक यूपी प्रशासन के संरक्षण में साजिशन किया गया। केंद्र की मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने विरोधियों के हौसले को पस्त करना चाहती है। इसलिए प्रायः ऐसी घटना को प्रायोजित करती है। यह पहली ऐसी घटना नहीं है जब सत्ता के संरक्षण में कन्हैया कुमार पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया है। इससे पहले दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, सहित विभिन्न जगहों पर कन्हैया के ऊपर हमले किए गए हैं। यूपी की योगी सरकार की लॉ एंड ऑर्डर कितनी चुस्त है। इससे समझा जा सकता है। मोदी योगी सरकार विरोधियों के हौसले को पस्त नहीं कर सकती, चाहे कितनी साजिशें रच ले। केमिकल फेंकने वाले उस सरफिरे शख्स का भली-भांति शिनाख्त कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कठोर कार्रवाई हो, इसकी एआईएसएफ सारण जिला परिषद मांग करती है। इसकी जानकारी अमित नयन ने दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा