राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शहीद जगदेव बाबू शोषितों, पीड़ितों व पिछड़ों के बुलंद आवाज एवं समाजिक क्रांति के नायक थे। उनका मानना था कि जब तक लोगों में जागृति नही आएगी, हर वर्ग का उत्थान नहीं होगा, तब तक बेहतर व खुशहाल समाज का निर्माण नहीं होगा। सदियों से चली आ रही भेद-भाव पूर्ण समाजिक व्यवस्था जब समाप्त होगी, दलितों शोषितों, वंचितों, किसान व मजदूरों को मेहनत के अनुसार दाम तथा सम्मान के साथ जीने का हक मिलेगा। तब जाकर शहीद जगदेव प्रसाद का सपना पूरा होगा। उक्त बातें शहीद जगदेव बाबू की 100वीं जयंती पर साधपुर-चमरहियां मार्ग पर कोहड़ा बाजार स्थित उनके स्मारक पर माल्यार्पण के बाद अपना विचार प्रकट करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओमप्रकाश कुशवाहा ने कही। वहीं स्मारक के संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक सत्यदेव प्रसाद ने जगदेव बाबू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर श्रीकांत सिंह, अच्छेलाल प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, अजय सिंह, सलीम मियां, मनोज प्रसाद, राजीव कुमार, सोनू कुमार, डॉ. जमीर, आत्मा राम समेत अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी