राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के खैरा पंचायत के खैरा भठ्ठी रोड स्थित चन्द्रभुष्ण प्रसाद के नवनिर्मित भवन में या यूं कहे कि सारण विधान परिषद् के प्रत्यार्शी सुधांशु रंजन ने नगरा प्रखण्ड सहीत छपरा सदर के दो पंचायत तेनुआ और बदलुटोला के सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें नगरा प्रखण्ड सहीत आस पास के दूसरे प्रखण्ड के पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की मतदाता प्रतिनिधि की सबसे बड़ी ताकत हैं उनकी उपेक्षा करके कोई भी पार्टी मैदान में टिक नहीं सकता। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को उनका मान सम्मान दिलाने के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। सारण के पंचायत प्रतिनिधि इस बार सबसे कम उम्र के युवा को बिहार के उच्च सदन में भेजने के लिए बेताब दिख रहे है। वहीं उन्होंने आसन्न चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों से खुद को सहयोग करने का आग्रह किया। कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों हक की लड़ाई लड़ने के लिए वह चुनाव मैंदान में उतरे हैं। इसके लिए वह अपने जनप्रतिनिधियों के लिए तीन सूत्री मांग को सरकार से पूरा होने तक संघर्ष करते रहेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान जनक वेतन भत्ता व पेंशन के अलावा चिकित्सा सुविधा हेतु विशेष कार्ड के माध्यम से फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांगे पूरी कराने के लिए वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
इससे पहले प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने नगरा के कुल 10 पंचायतों के साथ नगरा प्रखण्ड के सीमा से लगे सदर प्रखण्ड के तेतुआ पंचायत और बदलु टोला पंचायत के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ छलावा हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे यही वजह है कि सारण से कोई भी प्रत्यासी दुबारा मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर सका। इसबार सारण विधान परिषद के चुनाव में 80 तथा बीस के बीच मुकाबला होने जा रहा है। मतदाता इस बार हवा हवाई नेताओं को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं। वहीं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि इस बार के चुनाव में पुजिपतियों को दर किनार करते हुए धरातल पर चलने वाले नेता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर उन्हे उपना प्रतिनिधित्व चुने इसे में आपका भलाई है।
एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने नगरा के साथ ही सारण जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से कहा है सुधांशु रंजन के विगत 7 सालों का अपने पंचायत क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों से मिलन सामारोह का नतीजा है कि अब् बिहार सरकार भी सारण एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन के अंधाधुंध प्रचार के कारण अपने बिहार विधान मंडल के बजट सत्र में जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने की पूरजोर कोशिश कर रही है। आपको बताते चले कि बिहार में इससे पहले पुरे बिहार में MLC चुनाव केवल बिचौलिए के माध्यम से ही होता था जिसकी जानकारी किसी को नहीं होती थी पर अब सारण जिले के एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन के लगातार अपने जिले के जनप्रतिनिधियों के यहां भ्रमण कर एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया सहीत इसकी चुनाव संबंधित जानकारी जब से जनता के बीच देने लगे तो लोग जाकर जागरूक हुए और खासकर सारण की जनता एमएलसी चुनाव के बारे में जानी। बिहार सरकार ने भी इस पर अपना ध्यान दिया है। चुकि हाल ही में पुरे बिहार के 24 सीटों पर MLC के प्रत्याशियों को चुनाव होने वाला है। जिस के फलसवरूप बिहार सरकार भी अपने मद में सभी 24 सीटों पर अपना जित हासिल करना चाहती है जिसके एवज में आज बिहार सारकार ने बिहार बिधान मंडल की ओर से पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों का मानदेय में बढ़ोतरी करने का निर्णय ली है। बिहार सरकार भी विपक्ष के लगातर हमलावर तेवर के चलते मजबूर हो कर अपने पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के वेतन बढ़ोतरी करने के लिए राजी हो गई है। ये सुधांशु रंजन के बीगत 7 सालों का परिश्रम करने का नतीजा ही है कि आज सरकार भी झुकने को मजबुर हो गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता राजद के कद्दावर नेता व पूर्व जिला परिषद मांझी के मन्ना खान, पूर्व ने किया। कार्यक्रम में मौजूद राजद के प्रदेश महासचिव सिपाही लाल महतो, सहाजितपुर पंचायत के मुखिया मुखिया, नफिस खान उप मुखिया डुमरी, कोरेया मुखिया ललित प्रसाद यादव, जगदीपुर मुखिया अशोक साह, तेनुआ मुखिया प्रतिधिनि, एवं सरपंच, बदलुटोला मुखिया प्रतिनिधि एवं सरपंच, नगरा मुखिया प्रतिनिधि संजीत राय, खैरा सरपंच प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह, माधोपुर मुखिया धर्मेन्द्र यादव, भटकेशरी के पूर्व मुखिया श्रीराम राय, पैक्स अध्यक्ष माधोपुर के भीम बहार, सरोज राय, रंजीत ब्याहुत, कफिल अहमद, तरैया के प्रखण्ड अध्यक्ष अखिलेश यादव, दीलीप प्रभाकर, प्रवीण कुमार, हुसैन, के साथ नगरा पखण्ड के मुखिया, सहीत प्रखण्ड के सरपंच, बीडीसी सदस्य, सभी वार्ड सदस्य के साथ तेनुआ और बदलु टोला पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य सहित काफी संख्या में राजद के प्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ता मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा