संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनियापुर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। थाना क्षेत्र के लौवां काला गांव में जिले के एंटी लिकर टास्क फोर्स तथा बनियापुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। जहां से सात सौ लिटर अंग्रेजी शराब तथा 120 लिटर स्प्रीट बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब की खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की सत्यता की जांच के लिए बनियापुर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सूचना की सत्यता के बाद मामले की जानकारी जिला एंटी लिकर टास्क फोर्स के पुलिस अधिकारी महिमा सिंह तथा बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी को दी गयी। पुलिस ने पूर्व शराब व्यवसायी मनिष कुमार उर्फ टिंकू सिंह के घर छापेमारी की। पुलिस ने घर के चहारदीवारी में लगे दो बोलेरो तथा एक बरेजा गाड़ी में छिपा कर रखा गया शराब बरामद कर लिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम