संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनियापुर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। थाना क्षेत्र के लौवां काला गांव में जिले के एंटी लिकर टास्क फोर्स तथा बनियापुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। जहां से सात सौ लिटर अंग्रेजी शराब तथा 120 लिटर स्प्रीट बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब की खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की सत्यता की जांच के लिए बनियापुर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सूचना की सत्यता के बाद मामले की जानकारी जिला एंटी लिकर टास्क फोर्स के पुलिस अधिकारी महिमा सिंह तथा बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी को दी गयी। पुलिस ने पूर्व शराब व्यवसायी मनिष कुमार उर्फ टिंकू सिंह के घर छापेमारी की। पुलिस ने घर के चहारदीवारी में लगे दो बोलेरो तथा एक बरेजा गाड़ी में छिपा कर रखा गया शराब बरामद कर लिया।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश