संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। तीन दिन पूर्व बनियापुर में गलत इलाज की वजह से महिला की मौत के बाद अब राजीनीतिक दल के लोग भी मुखर हो गए है। इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता हरेलाल यादव ने जिलाधिकारी सारण को आवेदन दे प्रखंड में अवैध एवं अनैतिक तरीके से चल रहे नर्सिंग होम पर कारवाई की मांग की है। दिए आवेदन में राजद प्रवक्ता ने बताया है कि प्रखंड मुख्यालय के इर्द गिर्द ही आधा दर्जन से अधिक अवैध नर्सिंग होम धड़ल्ले से चल रहे है। जहाँ अनुभवहीन डॉक्टरों द्वारा प्रतिदिन गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन एवं गर्भपात किया जाता है। जिसके चलते किसी न किसी महिला की जान चली जाती है।जहाँ परिजनों के हंगामे के बाद संचालकों द्वारा रुपये की लेन देन कर मामले का रफा- दफा किया जाता है।वही मामला मैनेज नही होने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है। राजद प्रवक्ता ने आवेदन में आधा दर्जन नर्सिंग होम का नाम अंकित कर बताया है कि इन सभी नर्सिंग होम का न तो बिहार सरकार से रजिस्ट्रेशन है, न ही रजिस्टर्ड डॉक्टर द्वारा इलाज किया जाता है। साथ ही इन सभी कार्यो में आशा कार्यकर्ता के भी कमीशन लेकर मिलीभगत का आरोप लगाया गया है। मालूम हो कि गत 07 फरवरी को बनियापुर थानाक्षेत्र के चतुर्भुज छपरा निवासी जलेश्वर साह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जिसमें बहु की मौत होने के मामले में आयुष सेवा सदन बनियापुर के डॉक्टर व थाना क्षेत्र के डाढ़ीबाढ़ी निवासी मनोज कुमार पूरी को नामजद कर बहु की लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन करने एवं गुमराह कर चार दिनों तक बेहोश करके के रखने और पूरे शरीर में इंफेक्शन की वजह से मृत्यु होने का आरोप लगाया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी