राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। पंचायतों में चल रहे वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के सचिव के चुनाव के दौरान आए दिन हो रहे हो हंगामा को देखते हुए इसके लिए प्रतिनियुक्ति कर्मियों व पदाधिकारियों ने हाथ खड़ा कर लिया। जिससे गुरुवार को पूरे प्रखंड में चुनाव प्रक्रिया बाधित रही। बताया जा रहा है कि बीडीओ पानापुर द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के सचिव चुनाव को लेकर सभी पंचायतों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई थी। इसको लेकर कर्मियो व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। 07 से 14 फरवरी के बीच सभी जगहों पर चुनाव कराया जाना था। लेकिन विभिन्न जगहों पर आयोजित वार्ड सभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा हो हंगामा शुरु कर दिया जा रहा था। कई जगहों पर कर्मियों से बदसलूकी भी की गई। जिससे वे आक्रोशित हो गए एवं गुरुवार को सामूहिक रुप से बीडीओ कार्यालय में आवेदन देकर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए जाने तक इस कार्य को अपने आपको अलग कर लिया। कर्मियों द्वारा हाथ खड़ा कर लिए जाने के कारण गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया का कार्य ठप रहा।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश