पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मुख्यालय के एसएच 73 एवं एसएच 90 से स्थानीय जिला मुख्यालय, राजधानी पटना और अंतरराज्यीय बस का नियमित परिचालन होता है। सभी बसे एवं ऑटो मशरक महाराणा प्रताप चौक से थाना चौक तक मुख्य सड़क पर ही खड़ी होती है जिससे लम्बी दूरी में सड़क संकीर्ण और जाम की स्थिति बनी रहती है । यही नही सड़क के किनारे ही कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर सड़कों के किनारे तक दुकानें लगा ली गई है। प्रतिदिन एसएच 73 पर यदु मोड़ से महाबीर चौक, महाराणा प्रताप चौक तक जबकि एसएच 90 पर महाबीर चौक से डाकबंगला एवं थाना चौक तक जाम लगा रहता है। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल होता है । प्रशासन के अधिकारी प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरते है लेकिन समाधान का जुगाड़ अभी तक नही हो पाया। मुख्य सड़क पर बस खड़ी होने से यात्रियों के चढ़ने एवं उतरने के दौरान हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है । वही बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा इन बसों से उतरने वाले यात्रियों के इंतजार में सड़क पर खड़े रहते है जिस कारण जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है । हालांकि मुख्य मार्ग पर अवस्थित बस स्टैंड के आसपास सरकारी भूखण्ड है । बावजूद इसके अति व्यस्त मार्ग एवं रामजानकी सर्किट से जुड़ने वाले शहर मशरक में स्थायी बस स्टैंड को लेकर कोई प्रशासनिक पहल नही हो पाया है। मौके पर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने शुक्रवार को मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी सारण से इस समस्या पर अविलंब ध्यान देकर निजात दिलाने की अपील किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा