पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मशरक प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी मंडल में समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। शुक्रवार को दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में शिव मंदिर के प्रांगण में पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। उनके बताए मार्गों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भारत की धरा पर अनेक युग पुरुष पैदा हुए उनमें से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय भी रहें, जिन्होंने जीवन पर्यन्त समाज के अंतिम पयदान पर खड़े गरीबों, शोषितों व वंचितों के जीवन में खुशहाली व बदलाव लाने की लड़ाई लड़ी। वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय ने कहा कि आज सामाजिक जीवन में एक नेता को कैसा होना चाहिए, भारत के लोकतन्त्र और मूल्यों को कैसे जीना चाहिए, दीनदयाल जी इसके भी बहुत बड़ा उदाहरण हैं. एक ओर वो भारतीय राजनीति में एक नए विचार को लेकर आगे बढ़ रहे थे, वहीं दूसरी ओर, वो हर एक पार्टी, हर एक विचारधारा के नेताओं के साथ भी उतने ही सहज रहते थे. हर किसी से उनके आत्मीय संबंध थे। मौके पर अतुल पांडेय, चन्द्रमा सिंह, नन्दन बाबा, दुर्गेश कुमार गुप्ता समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा