ब्यूरो, ब्रजेश कुमार राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)।बिहार के नालन्दा जिला के अंतर्गत हिलसा शहर में राजकीय उच्च विधालय के छात्राओं के साथ शिक्षका एक साथ नारा लगाते हुए हिलसा के गली- गली में शराब बेचने एंव पिने के विरेध में जागरूक अभियान चलाया।यह अभियान जिला प्रशासन नालन्दा एंव नगर प्रशासन के माध्यम से चलाई गई। इस अभियान के समर्थक अंजलि कुमारी बताती है कि मेरा इस अभियान चलाने का उदेश्य बिहार को नशा मुक्त बनाना है। खुशी कुमारी बोलती है कि मेरी यह विचार है कि यदि बिहार शराब मुक्त बन जाएगी तो इसे हमारे बिहार के आर्थिक संकट मजबूत होगी। साथ साथ ही गरीबी दूर होगी।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित