ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूूज।
नालंदा (बिहार)। संतोष कुमार की मौत होने पर परिवार सहित ग्राम वासियों ने मुआवजे को लेकर सड़क किया जाम बिहार के नालन्दा जिला के अंतर्गत कराय परसुराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौंकी हुण्डारी गॉव के निवासी 28 वर्षीय संतोष कुमार सड़क पर कर रहे हैं गाड़ी पर कार्य अन्य पिकप ने टक्कर मारकर 100 मीटर तक दूर तक फेक दी। जिसे संतोष कुमार को घटना स्थल पर ही मौत हो जाती है। इस घटना से ग्रामवासी नराज होकर। संतोष कुमार के परिवार सहित ग्राम वासीयों ने उनको पत्नी एंव बाल बच्चो को पालन पोषण के लिए मुआवजे को मॉग को लेकर सड़क पर उतरकर जाम किया। जिसका प्रभाव दूर दूर क्षेत्रों तक रही। स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा यथासंभव सहयोग कर रहे हैं एंव सभी को समझाते हुए सड़क की जाम खोलने का प्रयास किया। परन्तु ग्राम वासीयो ने मानने से इंनकार कर दिया। स्थानीय पुलिस लोगो को समझाते हुए कहते हैं कि आप लोगो को मुआवजे अवश्य ही मिलेगी, परन्तु इसकी प्रक्रिया है, परन्तु इस प्रक्रिया को भानू प्रताप विरोध किया।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित