संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। असहाय,लाचार और जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नही है।प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को प्रखंड के हरपुर स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला की 102 वीं वार्षिकोत्सव के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का बितरण करते हुए कही।कार्यक्रम का आयोजन गौशाला के सचिव रितेश सिंह उर्फ मालिक के सौजन्य से किया गया।इस दौरान सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच की वजह से आज की तारीख में लोगों को ससमय और पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ मिल रहा है।चाहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हो,चाहे उज्ज्वला योजना हो,हर योजना का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है।नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मौके पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर,वीआईपी के पूर्व प्रत्याशी बीरेन्द्र कुमार ओझा,भाजपा नेता शशिभूषण सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी