राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। विधान परिषद की सीट पर राजद ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है राजत्व बांगर की तरफ से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया प्रदेश राजद कार्यालय में आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया 3 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है बताया जाता है कि 3 सीट को राजद ने कांग्रेस के लिए छोड़ दिया है जिन 3 सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है वह फिट है नवादा पूर्णिया और समस्तीपुर अब देखना होगा कि कांग्रेश इन 3 सीटों को स्वीकार करती है अथवा सभी 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार देती है 2015 के विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस को महागठबंधन में 4 सीटें दी गई थी इस बार कांग्रेश लालू प्रसाद से 6 से 7 सीटों की मांग कर रही थी लेकिन बातचीत फाइनल नहीं हो सकी इसके बाद कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी चल रही है सीपीआई के खाते में 1 सीट गई है वही पाट्री से उम्मीदवारों की बात कहे तो राजद ने पटना से कार्तिक कुमार, भोजपुर व बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से वीरमणि कुमार उर्फ बीरन यादव, रोहतास कैमूर से कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह सारण से सुधांशु रंजन पांडे, सिवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार रोशन उर्फ बबलू देव, पश्चिम चंपारण से सौरभ कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली- हाजीपुर से सुबोध राय, सीतामढ़ी व शिवहर से कब्बु खिरहर, मुंगेर-जमुई व लखीसराय से अजय सिंह, कटिहार से कुंदन कुमार, सहरसा- मधेपुरा से डॉक्टर अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय- खगड़िया से मनोहर यादव, भागलपुर से सीपीआई के कैंडिडेट संजय यादव हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष