अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। जलालपुर की इंसानियत जिंदाबाद की टीम ने 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को मातृ पितृ व अभिभावक पूजन दिवस का आयोजन कर बच्चों व युवा वर्ग के लिए एक सुन्दर संदेश दिया। यह कार्यक्रम जलालपुर के ब्राईट स्टार स्कूल में सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व जिला न्यायाधीश राम प्रवेश चौबे, संत दामोदर दास, पं दिग्विजय पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता वंशीधर तिवारी व राधेश्याम गुप्ता शैलेन्द्र साधू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बोलते हुए बाबा संत दामोदर दास जी महाराज ने कहा कि समाज मे व्यापक सकारात्मक परिवर्तन के लिए मातृ पितृ दिवस का आयोजन बहुत जरूरी है। इस तरह के कार्यक्रमो से व्यक्तिगत व समाजिक उत्थान होता है। कार्यक्रम मे बोलते हुए पं दिग्विजय पांडेय ने कहा कि एक बार भगवान गणेश ने अपने माता पिता की सात बार परिक्रमा की। यह सब देखकर माता पार्वती ने पूछा ये प्रदक्षिणाएं क्यों की। इस पर गणेश जी ने जवाब दिया कि सारी पृथ्वी की परिक्रमा करने से जो पूण्य होता है वही पूण्य माता पिता की परिक्रमा से होता है पिता का पूजन करने से सब देवताओ का पूजन होता है क्योंकि पिता देवस्वरूप हैं। ऐसा शास्त्रों मे बताया गया है। अत: अपने माता पिता को, अभिभावकों को सम्मानित करना और पूजन करने का यह कार्यक्रम निश्चित रूप से उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएगा। मौके पर दर्जनो गणमान्यो, अभिभावको को सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के बच्चो ने अपने माता पिता व गुरूजनो का पूजन कर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व न्यायाधीश रामप्रवेश चौबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता वंशीधर तिवारी, जेपी सेनानी कन्हैया सिंह तुफानी ने भी अपने विचार रखें। संचालन विवेकानंद तिवारी ने किया। मौके सुजीत दुूबे, राधेश्याम गुप्ता, शैलेन्द्र साधु, मुस्तफा हुसैन, उत्तम बैठा, मुखिया विशुनपुरा पंचायत, सुमंत कुमार मांझी, सरपंच प्रतिनिधि भी उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी