राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नेहरू युवा केंद्र सारण के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित आत्मनिर्भर भारत, युवाओं का अभिमुखीकरण, युवा कल्याण, सकारात्मक जीवन शैली, फिट इंडिया पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन एकमा के एक गेस्ट हाउस में किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि एकमा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एस. कुमार थे। कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रोहित पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई योजनाएं हैं। जिनकी जानकारी हर घर पहुंचाने की आवश्यकता है। इसके लिए हम सभी युवा आगे आएं और केंद्र द्वारा जारी योजनाओं का लाभ उठाएं। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा एकमा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अविनाश चन्द्र उपाध्याय ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहा है कई योजनाओं के बारे में बताएं। तो वहीं भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को फिट रहना और आत्म निर्भर बनने के लिए सबसे पहला काम करना होगा कि वह टेंशन फ्री रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए अपने कोरोना काल के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कोरोना काल मे हमारा देश कैसे आत्मनिर्भर बना। आज हम जानते हैं कि सिस्टम हमारा ध्वस्त हो चुका है। पिछले दिनों में जिससे कोई योजनाए आज भी धरातल पर नहीं उतर पाआवश्यकता है। हम जागरूक हो अपने नगर मुहल्ले के लोगो को जागरूक करें। तभी हमारा देश विकास करेगा। वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विष्णु शरण तिवारी ने कहा कि आप सभी युवा अपनी जिम्मेदारियां तय करें। हमारी जिम्मेदारी केवल अपने परिवार के प्रति ही नहीं है, बल्कि मोहल्ले गांव, समाज और देश के जिम्मेदारियों का, दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें यह आवश्यक है। कार्यक्रम में मयंक भदौरिया जिला युवा अधिकारी सारण, डॉ एस कुमार, भाजपा एकमा मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ,भाजपा एकमा पश्चिम मंडल अध्यक्ष अविनाश चंद्र उपाध्याय, मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पाण्डेय, चन्द्रशेखर सिंह, बंटी ओझा, परसा दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति श्याम किशोर तिवारी, रोहित पाण्डेय, पलक, संजय शाह, शैलेंद्र सिंह, अभिमन्यु कुमार, आदि युवा उपस्थित रहें।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा