राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। गांव वालों को वर्दी का झांसा देकर वर्दीधारी अपराधकर्मियों ने शनिवार की रात मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट पंचायत स्थित भभौली तथा सलेमपुर गांव के सात घरों मे शराब जाँच के बहाने घर मे घुस लूटपाट कर चलते बने। अपराध कर्मी घरवालों से शराब की तलाशी लेने का बात कहकर घर में घुस गए इसके बाद नकदी व एक मोबाईल सहित अन्य कई सामान लेकर चलते बने। जाते-जाते उनलोगों ने घरवालों को धमकी भी दी। लोगों ने बताया कि गांव के भोला माली की चार बकरी,कृष्णा यादव की एक बकरी,स्व सुदामा यादव का सोने का गहना और नकद रुपये, लालबाबू यादव का मोबाइल, शम्भु की दो बकरी,ललन बीन की पांच बकरी तथा मूरत बीन का एक बकरा लेकर अपराधकर्मी चलते बने। पीड़ित ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात लगभग एक बजे सात-आठ की संख्या में पहुंचे अपराध कर्मियों ने पहले घरवालों को जगाया तथा कहा कि वे लोग पुलिस वाले हैं। पुलिस को सूचना मिली है कि आपके घर में शराब छुपाकर रखी गई है। पुलिसिया जांच में हमारी मदद कीजिए। इतना कहते हुए वे सभी कथित पुलिस कर्मी घर में घुस गए। इसके बाद वे बारी-बारी से बक्सों का ताला तोड़कर उसमे रखे जेवर और कीमती मोबाइल भी लेते गये। अपराधकर्मी भागते वक्त हल्ला करने पर जान से मार देने की धमकी भी देते गये। घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष शिवनाथ राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथा दोषियों की हर हाल में गिरफ्तारी की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा