राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण। सारण जिला प्रशासन ने मांझी प्रखंड के कौरुधौरू पंचायत स्थित गुर्दाहाँ खुर्द में मनरेगा योजना से बने मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र तथा शिशु पार्क को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित कर अनुमोदन के लिए केन्द्र सरकार को भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए कौरु धौरू पंचायत की मुखिया बीना देवी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र को बिहार सरकार के पोर्टल पर पहले ही विशिष्टता के आधार पर अनुबंधित व अनुमोदित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लगभग 17 लाख की लागत से बने शिशु पार्क व आंगनबाड़ी केन्द्र को नमूना की तरह प्रस्तुत किया गया है। बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास को ध्यान में रखकर किये गए इस निर्माण में दीवाल पर अल्फाबेटिकल पढ़ाई की ब्यवस्था के साथ साथ अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया शिशु पार्क तथा दीवार पर पशु पक्षी आदि की आकर्षक तस्वीर व विभिन्न प्रजाति के फूलों से पटे शिशु पार्क में खेल कूद के उद्देश्य से लगाई गई तकनीकी ब्यवस्था को अनूठा प्रयास बताते हुए जिला प्रशासन ने इसे मानक मानकर इसी मॉडल पर जिले के प्रत्येक पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र सह शिशु पार्क के निर्माण का आदेश निर्गत कर दिया है। मुखियापति उदय शंकर सिंह ने कहा कि स्थानीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप वर्षों से डम्प किये गए कचड़े के ढेर पर निर्मित इस प्रयोग को केन्द्र सरकार द्वारा नेशनल अवार्ड के लिए नामित किया जाता है तो यह एक मिशाल बनेगा। पंचायत वासियों को नेशनल अवार्ड के लिए अनुमोदन से उत्साह की लहर है। सारण के डीडीसी अमित कुमार तथा मनरेगा डीपीओ राजेश कुमार की प्रेरणा से इसे मूर्त रूप दिया जा सका है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंचायत के गुर्दाहाँ कला गांव में निर्मित मनरेगा भवन के समीप प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन तथा प्रसिद्ध दह पुरैना के किनारे पर एक एकड़ में अत्याधुनिक पार्क तथा पांच एकड़ में अत्याधुनिक सुविधा सम्पन्न व मतस्य पालन के लिहाज से हरियाली युक्त तालाब के उत्खनन व सौंदर्यीकरण पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा। इस कार्य के लिए सारण के डीएम राजेश मीणा व स्थानीय विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव भी बेहद उत्सुक हैं।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा