- पंचायत प्रतिनिधियों के हक एवं अधिकार की लड़ाई के साथ उनके वेतन पेंशन सुविधा दिलाना मेरा पहला प्राथमिकता: सुधांशु रंजन
- बिहार विधान परिषद के सभी सीटों से राजद प्रत्यासी होंगे विजयी- राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के एसडीपीआर महा बिद्यालय भेल्दी के प्रांगण में गुरुवार को राजद ने प्रखण्ड स्तर पर नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की एक सभा आयोजित किया।जहाँ राजद कार्यकर्ताओ के साथ 18 पंचायतों के जीते जन प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने किया।इस दौरान राजद के नेताओ ने पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सारण निर्वाचन क्षेत्र के राजद समर्थित बिधान पार्षद प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने सभी जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सिपाही लाल महतो ने कहा कि प्रदेश एनडीए सरकार के कार्य से त्राहिमाम है, बेरोजगारी हत्या बलात्कार महंगाई से गरीब रो रहे है,राजद अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि बिहार में तेजश्वी के तेज से ही बिहार का बिकाश सम्भव है। इस बार बिधान पार्षद के चुनाव में सारण निर्वाचन क्षेत्र से सुधांशू रंजन अपार बहुमत से विजयी होंगे, राजद के जिला महासचिव पूर्व मुखिया विजय विधार्थी ने कहा राजद गरीब असहाय शोषितों अल्पसंख्यक की लड़ाई लड़ता है, वहीं विधानपार्षद के राजद प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के हक एवं अधिकार की लड़ाई के साथ उनके वेतन पेंशन सुविधा दिलाना मेरा पहला प्राथमिकता रहेगा, जितने के बाद लालू व तेजश्वी के सपनों को साकार करूंगा, पार्टी के मजबूती के लिए कार्य करता रहूंगा। इस मौके पर पूर्व मुखिया रमेश राय, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, उप प्रमुख विवेकानन्द राय, मुखिया पुत्र नागेश्वर चौहान, मुखिया सत्येंद्र राम, मुखिया गौतम साह, मुखिया मुस्तफा अंसारी, प्रमुख पति हासिम हुसैन, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बिकाश कुमार, मुखिया पति मुनचुन सिंह, बीडीसी मुन्ना चौहान, वार्ड सदस्य गायत्री देवी, वार्ड संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, समेत सैकड़ों जन प्रतिनिधि उपस्थित थें।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त