संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गुरुवार से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने को लेकर अपने गंतब्य तक पहुँचने के लिये सुबह से ही छात्र/ छात्राएं एवं उनके अभिभावक काफी व्यस्त दिखे। इस दौरान अन्य दिनों के मुकाबले मुख्य बाजार बनियापुर सहित कई अन्य बाजारों पर सुबह मे ही काफी चहल-पहल दिखी। इस दौरान यात्री वाहनों द्वारा क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठाकर यात्रा करने के लिये मजबूर होना पड़ा। वहीं कुछ बड़े वाहनों पर परीक्षार्थी छत पर बैठकर अथवा लटककर भी यात्रा करते नजर आये। ज्यादातर छात्र/ छात्राओं ने अपने निकटतम संबंधी के यहाँ रहकर परीक्षा देने की बात बताई। वहीं कुछ परीक्षार्थी किराये के कमरे में रहकर परीक्षा संपन्न करने की बात कही। विद्यालय स्तर पर गत वर्ष की तुलना में इस बार बोर्ड परीक्षा में अधिक छात्रों के शामिल होने की बात बताई जा रही है। मालूम हो कि 17-24 फरवरी तक मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा होनी है। जिसको लेकर विद्या के देवी माँ सरस्वती की पूजा- आराधना कर सुबह प्रहर में शुभ मुहूर्त को देख सैकड़ो छात्र/ छात्रा अपने सेंटर के लिये रवाना हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी