संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। उतर बिहार ग्रामीण बैंक बनियापुर शाखा के सौजन्य से गुरुवार को प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरपाती में वितीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नौंवी कक्षा के छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक अमित कुमार राय ने किया।इस दौरान आरबीआई की वितीय जागरूकता पर आधारित बुकलेट में अंकित संदेशों पर गहनता पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही स्कूली छात्रों को बचत खाता,आवर्ती खाता एवं अन्य बैंकिग उत्पादों एवं जनसुरक्षा बीमा योजनाओं के बारे में जागरूक किया।वही बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के लिये आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा एटीएम एवं एईपीएस पेमेंट सिस्टम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बच्चों को लघु बचत, बचत की आदतों एवं आय-व्यय के लाभ के बारे में भी बताया गया। इस दौरान बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिये कंप्यूटर का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों को पठन-पाठन सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के एचएम विभा कुमारी, मधुकर सिंह, बृजेश कुमार यादव, जावेद अख्तर अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि