राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत अंतर्गत पिपरहिया से दुमदुमा गांव में बुधवार को आयी बारात में जयमाल के दौरान दो ब्यक्तियो की आपसी रंजिश में चाकू चली जिसमें बचाव करने आई एक महिला और पुरुष जख्मी हो गए। हालांकि समाचार प्रेषण तक इस घटना में किसी भी पक्ष के द्वारा थाना में कोई लिखित शिकायत नही किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ब्रम्हचारी गांव के भरत सिंह और मनोज सिंह वैवाहिक पक्ष की ओर से दुमदुमा गांव बारात में आये थे। इस दौरान दो लोगो के बीच किसी बात विवाद को लेकर कहा सुनी होने लगी इसी दौरान एक युवक ने चाकू चला दिया जिसमें मनोज सिंह जख्मी हो गए। वही विवाह में उपस्थित एक बनवार गांव की महिला उषा देवी बीच बचाव करने गयी जहाँ उसे भी चाकू लगी और जख्मी हो गयी। बधू पक्ष के परिजनों ने बताया कि दोनों ब्यक्ति एक ही गांव के है। जिनमे किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जख्मी लोगो को तत्काल दाउदपुर के एक क्लिनिक में उपचार कराया। इस संबंध में पूछे जाने स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस घटना के सम्बंध में अबतक कोई लिखित शिकायत नही मिली है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा